South Eastern Railway (SER) Sports Quota Recruitment 2026- Apply Online For 54 Sports Posts

South Eastern Railway (SER) Sports Quota Recruitment 2026:- भारतीय रेलवे जैसे प्रतिष्ठित गोवेर्मेंट सेक्टर में नौकरी पाना चाहते है अगर आप एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी है तो आपके लिए एक शानदार अवसर सामने आया है South Eastern Railway ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर South Eastern Railway Sports Recruitment 2026 की अधिसूचना जारी कर दी है इस तहत South Eastern Railway द्वारा योग्य भारतीय खेल खिलाड़ियों से Sports Quota के अंतरगर्त आवेदन आमंत्रित किये गए है

आपको बता दे की यह भर्ती कुल 54 पदों के लिए आयोजित की जा रही है जिसमे Group C (Level 4/5 ,Level 2/3) और Group D (Level 1) के पद शामिल है इक्षुक और योग्य उम्मीदवार 10 जनवरी 2026 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है 09 फ़रवरी 2026 तक अपना आवेदन जमा कर सकते है

इस लेख में हम आपको South Eastern Railway Sports Recruitment 2026 से सम्बंधित योग्यता , आयु सिमा ,खेल मापदंड, आवेदन शुल्क, चयन प्रकिया और ऑनलाइन आवेदन की पूरी जानकारी सरल और विस्तार से देने वाले है आप बिना किसी परेशानी से आवेदन कर सके इस भर्ती के लिए उमीदवारो को South Eastern Railway की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसलिए लेख को अंत तक जरूर पढ़े।

Company NameSouth Eastern Railway (SER)
Post NameSports Persons (Group C & Group D Posts)
Number Of Posts54
SalaryAs per 7th CPC Pay Matrix
Qualification10th Pass to University Degree(As per Post Applied)
Age Limit18 to 25 Years
Start Date For Apply10/01/2026
Last Date For Apply09/02/2026
Official WebsiteClick Here

South Eastern Railway Sports Recruitment 2026 (SER);- Notification Details

अगर आप भी South Eastern Railway Sports Recruitment 2026 के अन्तर्गत जारी 54 Sports पदों के लिए आवेदन करना चाहते है तो इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख में आपका स्वागत है आपको दे की South Eastern Railway भारतीय रेलवे के अन्तर्गत एक प्रमुख रेलवे जोन है जो हर वर्ष योग्य और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को Sports Quota के माध्यम से सरकारी नौकरी का अवसर प्रदान करती है।

South Eastern Railway द्वारा वर्ष 2025–26 के लिए Sports Quota (Open Advertisement) के तहत आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसमें Group C (Level 4/5, Level 2/3) और Group D (Level 1) के कुल 54 पदों पर पात्र भारतीय खेल प्रतिभाओं से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह भर्ती केवल भारतीय नागरिकों के लिए है। यदि आप किसी मान्यता प्राप्त खेल संघ द्वारा आयोजित राष्ट्रीय / अंतरराष्ट्रीय / राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में निर्धारित योग्यता प्राप्त कर चुके हैं और शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा को पूरा करते हैं, तो आप इस रेलवे स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2026 के लिए आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन Railway Recruitment Cell (RRC), South Eastern Railway की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ही करना होगा।

इस लेख में आपको आवेदन प्रक्रिया, पदों का विवरण, खेल पात्रता, आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क और महत्वपूर्ण तिथियों से संबंधित सभी आवश्यक जानकारियाँ विस्तार से आगे उपलब्ध कराई जाएँगी।

South Eastern Railway Sports Quota Recruitment 2026: Important Dates

EventDate
Date of Publication of Notification on Website31/12/2025
Opening Date and Time of Online Applications10/01/2026
Closing Date and Time of Online Applications09/02/2026
Age Reckoning Date01/01/2026
Sports Achievements Valid From01/04/2023 onwards

South Eastern Railway Sports Quota Vacancy 2025 Details

CategoryPay Level (7th CPC)Total Posts
Group ‘C’ PostsLevel-4/Level-505
Group ‘C’ PostsLevel-2/Level-316
Group ‘D’ PostsLevel-133
Total Vacancies 54

Level-4/5 (GP Rs. 2400/2800) – 05 Posts

Sports DisciplineCategory/Playing PositionPosts
Badminton (Men)Singles01
Athletics (Men)Shot Put01
Athletics (Men)Cross-Country01
Athletics (Men)Pole Vault01
Hockey (Women)Forward01
Total 05

Level-2/3 (GP Rs. 1900/2000) – 16 Posts

Sports DisciplineCategory/Playing PositionPosts
Athletics (Men)800 Mtr01
Athletics (Men)400 Mtr01
Athletics (Men)110 Mtr Hurdles01
Athletics (Men)Triple Jump01
Hockey (Women)Forward01
Hockey (Men)All Rounder01
Cycling (Men)Track: 1 Time Trial/Sprint01
Cycling (Men)4 KM Individual Pursuit01
Cycling (Men)Road01
Chess (Men)Individual01
Archery (Men)Recurve03
Rifle Shooting (Men)10 M AIR Pistol01
Swimming (Men)Freestyle01
Water Polo (Men)Winger01
Total 16

Level-1 (GP Rs. 1800) – 33 Posts

Sports DisciplineCategory/Playing PositionPosts
Hockey (Women)Goalkeeper01
Hockey (Women)Forward01
Hockey (Men)Forward02
Swimming (Men)Breast Stroke01
Water Polo (Men)Winger03
Diving (Women)1 M & 3M Spring Board01
Volley Ball (Women)Centre Blocker01
Volley Ball (Women)Counter Attacker01
Volley Ball (Women)Libero01
Weight Lifting (Women)45 KG01
Weight Lifting (Women)55 KG01
Weight Lifting (Men)67 KG01
Weight Lifting (Men)81 KG01
Football (Men)Wing Back01
Football (Men)Stricker01
Football (Men)Central Midfielder 01
Cricket (Men)Batsman01
Cricket (Men)Fast Bowler01
Cricket (Men)Wicket Keeper with Batsman01
Cricket (Men)Left Arm Spinner01
Volley Ball (Men)Counter Attacker01
Volley Ball (Men)Setter01
Volley Ball (Men)Centre Blocker02
Tennis (Men)Individual01
Kho Kho (Men)Chaser02
Kho Kho (Men)Defender02
Golf (Men)Individual01
Total 33

Eligibility Criteria, Age Limit & Sports Norms

South Eastern Railway ने Sports Quota Recruitment 2026 के अंतर्गत Group C (Level 4/5, Level 2/3) और Group D (Level 1) के कुल 54 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को नीचे दिए गए शैक्षणिक योग्यता, खेल उपलब्धियाँ और आयु सीमा के मानदंडों को पूरा करना अनिवार्य है।

Educational Qualification (शैक्षणिक योग्यता)

Pay Levelन्यूनतम शैक्षणिक योग्यता
Level-4 / Level-5मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation)
Level-2 / Level-3मान्यता प्राप्त बोर्ड/काउंसिल से 12वीं (Plus-II)
Level-110वीं पास / ITI / समकक्ष / NCVT द्वारा प्रदत्त NAC

महत्वपूर्ण नोट:

  • शैक्षणिक योग्यता Recognized Institution से होनी चाहिए।
  • Final Result Awaiting/Appearing उम्मीदवार पात्र नहीं हैं।
  • न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता में कोई छूट नहीं।
  • Technician-III (Sports Quota): 10वीं पास योग्य; ITI न होने पर 3 वर्ष और ITI होने पर 6 माह की ट्रेनिंग।

Essential Sports Achievements (आवश्यक खेल उपलब्धियाँ)

Level-4 / Level-5 – Minimum Sports Norms

  • ओलंपिक खेल (Senior) में देश का प्रतिनिधित्व
    या
  • World Cup / World Championship / Asian Games / Commonwealth Games / Youth Olympics / Davis Cup / Champions Trophy / Thomas-Uber Cup में कम से कम तृतीय स्थान

Level-2 / Level-3 – Minimum Sports Norms

  • World Cup / World Championship / Asian Games / Commonwealth Games में देश का प्रतिनिधित्व
    या
  • Commonwealth Championship / Asian Championship / Asia Cup / SAF Games / USIC (Senior) में तृतीय स्थान
    या
  • Senior/Youth/Junior National Championship में तृतीय स्थान
    या
  • IOA द्वारा आयोजित National Games में तृतीय स्थान
    या
  • All India Inter University Championship में तृतीय स्थान
    या
  • Federation Cup (Senior) में प्रथम स्थान

Level-1 – Minimum Sports Norms

  • Commonwealth / Asian Championship / Asia Cup / SAF Games / USIC / World University Games में देश का प्रतिनिधित्व
    या
  • Federation Cup (Senior) में तृतीय स्थान
    या
  • Senior National Championship में राज्य/समकक्ष इकाई का प्रतिनिधित्व करते हुए कम से कम 8वां स्थान
    (Marathon और Cross Country को छोड़कर)

Sports Achievement Validity (महत्वपूर्ण शर्तें)

  • उपलब्धियाँ 01 अप्रैल 2023 या उसके बाद की हों।
  • इवेंट की Concluding Date मान्य होगी।
  • सभी प्रतियोगिताएँ MoYAS द्वारा मान्यता प्राप्त फेडरेशन के अंतर्गत आयोजित हों।
  • गैर-मान्यता प्राप्त फेडरेशन के प्रमाण-पत्र अमान्य होंगे।

Age Limit (आयु सीमा)

विवरणसीमा
न्यूनतम आयु18 वर्ष
अधिकतम आयु25 वर्ष
जन्म-तिथि सीमा02.01.2001 से 01.01.2008
  • आयु में छूट कोई नहीं (SC/ST/OBC सहित)
  • Age Proof: 10वीं प्रमाण-पत्र या Birth Certificate अनिवार्य।

आवेदन शुल्क (Application Fee)

श्रेणी (Category)परीक्षा शुल्कट्रायल में शामिल होने पर रिफंड राशि
सामान्य (UR) / OBC उम्मीदवार₹500/-₹400/-
SC / ST / भूतपूर्व सैनिक (Ex-Servicemen) / दिव्यांग (PWD) / महिलाएँ / अल्पसंख्यक / आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (EBC)₹250/-₹250/-

भुगतान का माध्यम एवं रिफंड से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी

  1. आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है
    (Internet Banking / Debit Card / Credit Card)
  2. भुगतान से संबंधित सर्विस चार्ज उम्मीदवार को स्वयं वहन करना होगा
  3. नकद / चेक / मनी ऑर्डर / डिमांड ड्राफ्ट / सेंट्रल रिक्रूटमेंट फी स्टैम्प स्वीकार नहीं किए जाएँगे
  4. केवल उन्हीं उम्मीदवारों को रिफंड दिया जाएगा, जो वास्तव में स्पोर्ट्स ट्रायल में उपस्थित होंगे
  5. रिफंड राशि बैंक चार्ज काटकर वापस की जाएगी
  6. उम्मीदवार आवेदन के समय यह सुनिश्चित करें कि
    • रिफंड उसी खाते में चाहिए जिससे भुगतान किया गया है या
    • किसी अन्य Beneficiary Bank Account (नाम, खाता संख्या, बैंक नाम, IFSC कोड) में
  7. UR/OBC उम्मीदवारों को ₹400/- तथा आरक्षित/अन्य पात्र श्रेणियों को ₹250/- की राशि रिफंड की जाएगी

South Eastern Railway Sports Quota Selection Process (चयन प्रक्रिया)-

South Eastern Railway Sports Quota Recruitment 2026 के अंतर्गत चयन प्रक्रिया पूरी तरह से मेरिट आधारित होगी। अभ्यर्थियों का चयन खेल प्रदर्शन, खेल उपलब्धियों और शैक्षणिक योग्यता के आधार पर किया जाएगा।

चयन प्रक्रिया का विवरण

चयन चरणविवरण
चरण 1स्पोर्ट्स ट्रायल (Sports Trials) में प्रदर्शन
चरण 2खेल एवं शैक्षणिक प्रमाण-पत्रों का सत्यापन
चरण 3चयन प्रक्रिया का संचालन रेलवे भर्ती समिति (Recruitment Committee) द्वारा
चरण 4ट्रायल एवं डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तिथि व स्थान पात्र अभ्यर्थियों को बाद में सूचित किए जाएंगे

अंकों का वितरण (Total Marks: 100)

क्रमांकचयन मानदंडअधिकतम अंक
1निर्धारित मानकों के अनुसार मान्य खेल उपलब्धि50
2ट्रायल के दौरान खेल कौशल, शारीरिक फिटनेस एवं कोच का अवलोकन40 (न्यूनतम क्वालिफाइंग: 25 अंक)
3शैक्षणिक योग्यता10
कुल अंक 100

न्यूनतम क्वालिफाइंग अंक (Minimum Qualifying Marks)

पे लेवलग्रेड पेन्यूनतम अंक (100 में से)
Level 4 / 5₹2400 / ₹280070
Level 2 / 3₹1900 / ₹200065
Level 1₹180060

महत्वपूर्ण चयन नियम (Important Selection Rules)

  1. भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से मेरिट आधारित होगी
  2. समान अंक होने पर कम आयु वाले उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाएगी
  3. किसी भी प्रकार की कैनवासिंग करने पर अभ्यर्थी अयोग्य घोषित किया जाएगा
  4. रेलवे प्रशासन को ट्रायल की तिथि/स्थान बदलने या स्थगित करने का अधिकार होगा
  5. SC/ST अभ्यर्थियों को स्पोर्ट्स ट्रायल के लिए द्वितीय श्रेणी में निःशुल्क रेल यात्रा की सुविधा मिलेगी
  6. चयन से पूर्व सभी अभ्यर्थियों को मेडिकल फिटनेस टेस्ट पास करना अनिवार्य होगा
  7. चयनित उम्मीदवारों को रेलवे के साथ 5 वर्ष का सेवा बांड (Service Bond) भरना होगा

South Eastern Railway Sports Quota Recruitment 2026: ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

जो उम्मीदवार South Eastern Railway Sports Quota Recruitment 2026 के अंतर्गत 54 Sports Quota पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वे नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं:

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को Railway Recruitment Cell (RRC), South Eastern Railway की आधिकारिक वेबसाइट www.rrcser.co.in पर जाना होगा। होमपेज पर उपलब्ध “Online/E-Application for Sports Quota (OA) / 2025-26” लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद “New Registration” विकल्प चुनें और अपना नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, वर्ग, ई-मेल आईडी एवं मोबाइल नंबर जैसी आवश्यक जानकारी दर्ज करें।

Quick Links

Apply LinkClick Here (Apply Start on 10-01-2026)
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment