BPSSC ने 12th पास के लिए निकाली बम्पर भर्ती इस नया साल में करे आवेदन 5 जनवरी से

BPSSC Vacancy 2026 : बिहार गृह रक्षा वाहिनी सेवा संवर्ग में गृह रक्षक से अधिनायक लिपिक (हवलदार कलर्क) के 64 पदों पर नियुक्ति होगी| इसके लिए विज्ञापन जारी किया गया है

बिहार गृह रक्षक सेवा वाहिनी संवर्ग में गृह रक्षक से अधिनायक लिपिक (हवलदार कलर्क) के 64 पदों पर नियुक्ति होगी| इसके लिए बिहार पुलिस सेवा आयोग ने शुक्रवार को विज्ञापन जारी किया, विज्ञापन के अनुसार अभयर्थियो से 5 जनवरी से 5 फरवर तक आवेदन लिया जायेगा|

अभयर्थियो के उम्र की गणना 1 अगस्त 2025 के आधार पर सभी वर्ग एवं कोटि के लिए न्यूनतम उम्र 24 एवं अधिकतम उम्र 50 होनी चाहिए ,शैक्षणिक योग्यता की बात करे तो इंटरमीडिएट उत्तीर्ण या समकक्ष होनी चाहिए

Recruiting AuthorityBihar Police Subordinate Services Commission (BPSSC)
Advertisement No.01/2026
Post NameAdhinayak Lipic (Havildar Cadre – Home Guard Service)
Service / DepartmentBihar Home Guard Service
Total Vacancies64
Pay LevelLevel-4
Application Start Date02 January 2026
Application Last Date02 February 2026
Educational QualificationIntermediate (10+2) or equivalent (as of 01-08-2025)
Age Limit (as on 01-08-2025)18 – 37 yrs (General Male)
Selection ProcessWritten Competitive Exam + Physical Efficiency Test (PET)
Written Exam LevelEquivalent to Class 10th (Matric)
PET ComponentsRunning, Shot Put, High Jump
Merit BasisPET Scores (Final Merit List)
Application ModeOnline Only
Official Websitebpssc.bihar.gov.in

Bihar Home Guard Havildar Clerk Recruitment 2026

वैसे सभी अभ्यर्थी जो बिहार गृह रक्षा वाहिनी के अंतर्गत अधिनायक लिपिक (Adhinayak Lipic) के पद पर सरकारी सेवा प्राप्त करने का सपना देख रहे हैं, उनका इस लेख में हार्दिक स्वागत है। इस लेख के माध्यम से हम आपको Bihar Home Guard Havildar Clerk Recruitment 2026 से संबंधित संपूर्ण, सही और भरोसेमंद जानकारी उपलब्ध कराने जा रहे हैं, ताकि आप बिना किसी परेशानी के ऑनलाइन आवेदन कर सकें और चयन प्रक्रिया को सही ढंग से समझ सकें।

अभ्यर्थियों का शारीरिक मापदण्ड:–

ऊँचाई, सीना और वजन के लिए कोई अंक देय नहीं होगा।

परंतु विहित अर्हताएँ पूरी नहीं करने वाले अभ्यर्थी असफल घोषित किए जाएंगे।

(क) ऊँचाई –

(1) अनारक्षित (सामान्य) वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए – न्यूनतम 165 सेंटीमीटर।

(2) अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरुषों के लिए –

न्यूनतम 160 सेंटीमीटर।

(3) सभी वर्गों की महिलाओं के लिए – न्यूनतम ऊँचाई 155 सेंटीमीटर।

(ख) सीना (सिर्फ पुरुषों के लिए) –

(1) अनारक्षित (सामान्य) वर्ग, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए –

बिना फुलाए – 81 सेंटीमीटर (न्यूनतम)

फुलाकर – 86 सेंटीमीटर (न्यूनतम)

(फुलाने के बाद सीना की माप में कम से कम 5 सेंटीमीटर का अंतर होना अनिवार्य होगा)।

(2) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरुषों के लिए –

बिना फुलाए – 79 सेंटीमीटर (न्यूनतम)

फुलाकर – 84 सेंटीमीटर (न्यूनतम)

(फुलाने के बाद सीना की माप में कम से कम 5 सेंटीमीटर का अंतर होना अनिवार्य होगा)।

(3) महिलाओं के लिए सीना की माप नहीं होगी।

(4) सभी वर्गों की महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम वजन 48 कि.ग्रा. होना आवश्यक है।

चयन

लिखित प्रतियोगिता परीक्षा एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा की प्रक्रिया अपनायी जाएगी।

वेतनमान – लेवल 4

होम गार्ड (दैनिक कर्तव्य भत्ता भोगी खिलाड़ी सहित) की नियुक्ति निम्नांकित शर्तों के अधीन होगी–

(क) बिहार गृह रक्षा वाहिनी संगठन में नामांकित एवं प्रशिक्षित पुरुष, महिला एवं थर्ड जेंडर,

जो संगठन में कम से कम 5 वर्षों की सेवा/ड्यूटी दे चुके हों।

(ख) जिन्हें पद के अनुकूल शारीरिक, शैक्षणिक योग्यता एवं अर्हता हो।

Leave a Comment